अटेली विधान सभा क्षेत्र के हर गांव को आदर्श गांव बनाना ही मेरा संकल्प: संतोष यादव

ख़बरें अभी तक। पीएम मोदी व सीएम मनोहर लाल के जनसेवाकाल में देश एवं प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है। इसी कड़ी में मैनें भी अटेली विधान सभा क्षेत्र में कनीना व अटेली को समानुपातिक रूप से विकसित करने सहित हर गांव को आदर्श गांव बनाने के संकल्प के साथ विकास कार्यों की भरमार करवाने में पिछले पांच वर्षों के दौरान कोई कसर नहीं छोड़ी है। गांव पाथेड़ा को भी एक आदर्श गांव बनाने के लिए अब तक करीब 7 करोड़ से अधिक की राशि विकास कार्यों पर खर्च की जा चुकी है। यह बात अटेली विधान सभा क्षेत्र की विधायक एवं डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने अपने हल्के के गांव पाथेड़ा मे एक करोड़़ 58 लाख रूपये की लागत से बनने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने उपरांत दावा करते हुए कहा कि यह कार्य अगले दो महिने के दौरान पूरा भी कर दिया जाएगा।

डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने कहा कि पाथेड़ा गांव समतल नही है तथा कही ऊंचाई है तो कही निचाई है और इसी बेस पर लोगों की वर्षों पुरानी मांग को मंजूर करके 158 लाख रूपये की राशि से गंदे पानी की निकासी की जाएगी जिसमें कहीं भूमिगत पाईप लाईन तो कहीं खुले नालों का निर्माण किया जाएगा और यह कार्य दो महिने में पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पाथेड़ा में गंदे पानी की निकासी विकट समस्या बनी हुई है और इस कार्य को पूरा करवाने में सभी ग्रामीणों का सहयोग नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास में कोई रोड़ा ना अटकाए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तुत मांगों में पाथेड़ा से अटैच खेड़ी मार्ग से जयनाराण ढाणी तक सडक़ निर्माण, शमशान घाट में टीन शैड व चारदिवारी का निर्माण व जिम के लिए खेल सामान तथा बाल्मिकी चौपाल के निर्माण की मंजूरी डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने दी। इसके बाद संतोष यादव ने गांव गुढ़ा में भी कई कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए लोगों की समस्याएं सुन समाधान किया।