हिमाचल में मौसम विभाग की चेतावनी, दो दिनों में होगी भारी बारिश

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में आने वाले दो दिन तक भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इस बारें में चेतावनी जारी की है. बताया जा रहा है कि प्रदेश में बुधवार व गुरूवार को भारी बरसात हो होने की संभावना है. गौर रहे कि पिछले कई दिनों से हिमाचल में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. 29 जुलाई तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा. धूप खिलने से अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को ऊना में अधिकतम तापमान 37.6, भुंतर में 35.0, कांगड़ा में 34.3, सुंदरनगर में 33.8, चंबा में 33.0, नाहन में 31.0, सोलन में 30.6, धर्मशाला में 27.8, कल्पा में 26.3, शिमला में 25.8, केलांग में 22.5 और डलहौजी में 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.