शिमला के प्रतिबंधित मार्गों पर गाड़ियां रोकने को लेकर वकील विफ़रे

ख़बरें अभी तक। हाइकोर्ट द्वारा शिमला के प्रतिबंधित मार्गों पर गाड़ियां रोकने को लेकर वकील विफ़र गए हैं। नाराज़ वकीलों ने बालूगंज में एक बार फिर चक्का जाम किया और जमकर नारेबाज़ी की। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव सरनैक ने कहा कि वकीलों को कोर्ट के काम से कभी जिला अदालत तो कभी हाइकोर्ट से लेकर कई जगह जल्दी में जाना होता है।

लेकिन कोर्ट के आदेशों के बाद प्रतिबंधित मार्गो पर उनकी गाड़ियों को पुलिस द्वारा रोका जा रहा है जो उचित नहीं है। वकील अपने आंदोलन को तब तक जारी रखेंगे जब तक कि वकीलों की गाड़ियों को बहाल नहीं किया जाता है।