हेल्थ सप्लीमेंट्स हो सकते है दिल की सेहत के लिए खतरनाक

ख़बरें अभी तक। आजकल हेल्थ सप्लीमेंट्स लेना आम बात है, लेकिन कभी-कभी पूरक आहार फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकते हैं. शोधकर्ताओं की मानें तो पूरक आहार के तौर पर विटामिन, मिनिरल का सेवन करना दिल के दौरे का कारण बन सकता है. एनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन नाम के जर्नल में प्रकाशित शोध के मुताबिक, पूरक आहार जिन्हें सप्लीमेंट्स के नाम से जाना जाता है, अगर कैल्शियम और विटामिन डी से युक्त हैं तो ये आपके लिए दिल के दौरे का कारण बन सकते हैं.

हांलाकि इस बात के कोई ठोक सबूत नहीं है.कि केल्शियम या फिर विटामिन डी का स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल असर पड़ता है. वेस्ट वर्जिनिया यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर सैफी यू. खान ने अपने इस अध्ययन में कहा, “हमारे विश्लेषण से एक सरल संदेश मिलता है कि हालांकि कुछ सबूत भी हो सकते हैं कि कुछ हस्तक्षेपों से मृत्यु और हृदय स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है.