बिहार में एक बार फिर मॉब लिचिंग का शिकार हुआ युवक

ख़बरें अभी तक। बिहार के सुपौल में फिर एक बार मॉब लिंचिंग का शिकार हुआ एक युवक घटना किशनपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव की है जहां लवली कुमारी नाम की युवती अपने ही घर में पोस्ट ऑफिस चला रही थी और उस पोस्ट ऑफिस का पोस्ट मास्टर भी थी। देर शाम पोस्ट ऑफिस में कुछ अपराधियों ने युवती को गोली मारी आनन-फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने अपना दम तोड़ दिया। इधर दूसरी तरफ एक अन्य युवक जिसका नाम अस्मित कुमार बताया जा रहा है। पास के टेगराहा रहने वाला है। आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक को आरोपी समझ कर पीटना शुरू कर दिया हत्या का आक्रोश और ग्रामीण की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि युवक उस मार को नहीं सह पाया और युवक की भी मौत हो गई।

इस घटना के बाद मौके पर पहुंची किशनपुर थाना की पुलिस दोनों ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। जहां पुलिस वालों को भी टोर्च की रोशनी पर अपनी जांच करनी पड़ी । दूसरी तरफ इस हत्या को लेकर पूरे गांव में तनाव का माहौल था बड़ी संख्या में पुलिस बल की गांव में तैनाती की गई। पुलिस की मानें तो अब तक हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं परिजन भी अब तक हत्या की वजह नहीं बता रहे हैं लेकिन जिस तरीके से एक महिला डाक कर्मी की घर में घुसकर हत्या की गई है कहीं न कहीं दिल दहला देने वाली घटना है। अब देखना यह होगा कि पुलिस की तफ्तीश कब तक खत्म होती है और अपराधी कब तक पुलिस के गिरफ्त में आ पाते हैं और जिस तरीके से अस्मित कुमार को भीड़ ने मॉब लिंचिंग का शिकार बना दिया, उन सभी आरोपियों पर कब तक कार्रवाई होती है और पीड़ित को कब तक न्याय मिल पाता है।