खेतों की मेड़ पर दौड़ने वाली हिमा दास ने रचा इतिहास

ख़बरें अभी तक। असम की रहने वाली हिमा दास विश्व चैंपियनशिप के ट्रैक इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं। चेक रिपब्लिक में चल रहे एक इंटरनेशनल इवेंट के 400 मीटर रेस में भी हिमा ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। सोशल मीडिया पर हिमा को जनता Super Girl और Golden Girl का खिताब दे रही है, वहीं चर्चा इस बात पर भी है कि हिमा ट्रैक पर गोल्‍ड के पीछे भाग रही हैं या गोल्‍ड हिमा के पीछे। हिमा ने शनिवार को ट्विटर पर एक पोस्‍ट शेयर करते हुए बताया कि 400 मीटर रेस में भी उन्‍होंने गोल्‍ड जीत लिया है।

इस रेस को उन्‍होंने 52.09 सेकेंड में पूरा कर लिया। इससे पहले वह दो जुलाई को यूरोप में, सात जुलाई को कुंटो एथलेटिक्स मीट में, 13 जुलाई को चेक गणराज्य में ही और 17 जुलाई को टाबोर ग्रां प्री में अलग-अलग स्पर्धाओं में गोल्‍ड मेडल जीत चुकी हैं। वहीं देश का मान बढ़ाने वाली हिमा दास को सोशल मीडिया पर जनता ने खूब सारी बधाइयां दी हैं। असम के छोटे से गांव से आने वाली किसान की बेटी, आज ‘सुपर गर्ल’ बन गई है।