ऊना- पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया वन महोत्सव का आगाज, 2 लाख से अधिक पौधें किए गए रोपित

ख़बरें अभी तक। दिन प्रति दिन बिगड़ रहे पर्यावरण को बचाने के लिए वन विभाग द्वारा लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से ऊना जिला में वन महोत्सव अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का आगाज कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव कोटला कलां से किया गया। जिसमें पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पौधारोपण करके अभियान का शुभारंभ किया।

वन विभाग के इस अभियान के दौरान ऊना जिला में 2 लाख से अधिक पौधे आमजन के सहयोग से रोपित किए जाएंगे। पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जनता से पेड़ पौधे लगाने की अपील की। इस दौरान वीरेंद्र कंवर ने सात एकड़ भूमि पर पौधे रोपित कर स्वंय उनकी देख रेख का जिम्मा संभालने का एलान किया। कंवर ने कहा कि पंचायतीराज विभाग द्वारा मनरेगा के तहत पंचायत क्षेत्रों में पौधरोपण और उन पौधों की देखरेख की जाएगी इसके साथ ही मनरेगा के तहत नरसरियाँ भी स्थापित की जाएगी।