चित्तौड़गढ़ में आयोजित हुई कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल बनने के लिए परीक्षा

ख़बरें अभी तक। चित्तौड़गढ़: उदयपुर संभाग में आज कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल बनने के लिए परीक्षा मुख्यालय पर भी आयोजित की गई। जिसमें कुल 352 अभ्यर्थियों में से 318 अभ्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया जबकि 34 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे। एक निजी महाविद्यालय में आयोजित की गई इस परीक्षा में 318 अभ्यार्थियों ने कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल बनने के लिए अपना भाग्य आजमाया।

पुलिस विभाग ने प्रत्येक परीक्षा कक्ष की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराई इसके अलावा किसी भी प्रकार की नकल को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरा की भी व्यवस्था की गई। जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे इसके अलावा पुलिस विभाग ने दीप्ति रेंज के अधिकारियों को भी परीक्षा ड्यूटी में लगाया गया।