भेदभाव और बढ़ती महंगाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

ख़बरें अभी तक। छत्तीसगढ़: भेदभाव और बढ़ती महंगाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव की उपेक्षा के आरोप लगाते हुए सभी जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन किया गया। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में भी कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की अगुवाई में धरना प्रदर्शन किया। जिसमें कांग्रेस के नेता, मंत्री विधायक भी धरने पर बैठे। जिन्होंने मिट्टी तेल और चावल के कोटे में कटौती समेत पेट्रोल डीजल कीमतों में इजाफे और बढ़ती महंगाई पर केंद्र की सरकार को जमकर कोसा।

प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपे गए। वहीं धरने पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मोदी सरकार पर छत्तीसगढ़ से सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य बढ़ा बढ़ाने की बजाएं गरीबों का मिट्टी तेल कम कर दिया है और राज्य द्वारा खरीदे जा रहे सेंट्रल पूल के चावल कोटे में कटौती कर केंद्र की भाजपा सरकार ने साबित कर दिया है कि वह आदतन गरीब विरोधी है। वहीं उत्तरप्रदेश मे काग्रेंस महासचिव की गिरफ्तारी को भी गलत बताया और कहा कि भाजपा सरकार र क्रूर बन गयी है। कांग्रेस गरीबों के हित की लड़ाई लड़ते रहेगी।