उत्तर प्रदेश:  सरकारी दफ्तर में नाबालिगों से कराई जा रही मजदूरी, आंख मूंदकर बैठे अधिकारी

ख़बरें अभी तक। एक ओर सरकार नाबालिक बच्चों से मजदूरी न करवाने हेतु सख्त से सख्त कानून बना रही है तो वहीं दूसरी ओर सरकारी विभाग में ही बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही है क्या यही न्याय है। सरकारी विभाग में मजदूरी करते हुए नाबालिक बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बुलन्दशहर स्थित मध्यगंग नहर के जिला कार्यालय में शासनादेशों को ठेंगा दिखाते हुए नाबालिग बच्चों से मजदूरी कराने का मामला प्रकाश में आया। मध्य गंगनहर कार्यालय में रेत सीमेंट से बना मसाला एवम टाइल्स ढो रहे नाबालिक बच्चों का वीडियो वायरल होने से कार्यालय में हड़कम्प मच गया। वहीं इस मामले की जानकारी के सम्बंध में जिलाधिकारी महोदय को अवगत करवाया जा चुका है। मध्य गंगनहर कार्यालय में नाबालिग बच्चे मजदूरी का कार्य करते दिखे। लगभग दो बच्चे जिनकी आयु अनुमानित 9 से 11 वर्ष के आसपास थी। वहीं मजदूरी कर रहे बच्चों की जानकारी लेने पर सूत्रों के मुताविक मालूम चला कि नाबालिगों से कार्य करवा रहा ठेकेदार मजदूरी के रुपयों के स्थान पर बच्चों को केवल रोटी देकर काम करवा रहा था।