विदेश मंत्री एस जयशंकर अगले माह करेंगे चीन का दौरा

खबरें अभी तक। विदेश मंत्री एस जयशंकर अगले माह चीन का दौरा करने वाले है। वहां जाकर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा का आधार तैयार करने का काम करेंगे। जहां मोदी अक्टूबर में चीन की यात्रा पर जाएंगे उसको लेकर वह चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

आपको बता दें कि विदेश मंत्री जयशंकर बीजिंग के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वह वरिष्ठ चीनी नेतृत्व के साथ-साथ अपने समकक्ष चीनी विदेश मंत्री वांग यी से वैश्विक मुद्दों के अलावा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर विचार विमर्श करेंगे। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य मोदी और चिनफिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक का आधार तैयार करने का है।

कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच यह बैठक अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में होने की संभावना है। दोनों नेता परस्पर संवाद बढ़ाने, व्यापार सहयोग एवं निवेश को गति देने समेत द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर बल देने की ओर प्रयास करेंगे। बता दें कि डोकलाम विवाद के बाद गत वर्ष अप्रैल माह में चीनी शहर वुहान में दोनों नेताओं के बीच पहली अनौपचारिक बैठक हुई थी।