श्रीखंड शिखर तक श्रद्धालुओं के जाने पर लगी रोक हटी

ख़बरें अभी तक। भारी भूस्खलन और ग्लेशियरों के खतरे को देखते हुए यात्रा के दौरान श्रीखंड शिखर तक श्रद्धालुओं के जाने पर लगी रोक प्रशासन ने शनिवार को हटा दी है। मंगलवार को भूस्खलन में चार श्रद्धालुओं के घायल होने के बाद प्रशासन ने यात्रियों को पार्वती बाग तक यात्रा करने की इजाजत दी थी। इससे आगे श्रीखंड तक पांच किलोमीटर का सफर और दुर्गम है।

अब मौसम में सुधार होने के बाद शनिवार को प्रशासन ने श्रद्धालुओं को श्रीखंड जाने को हरी झंडी दे दी है। अब श्रीखंड यात्रा पर जाने वाले शिवभक्त महादेव के दर्शन कर सकेंगे। हांलाकि  नैन सरोवर से श्रीखंड जाने वाले शॉर्ट कट मार्ग पर जाने से अभी भी पूरी तरह से  मनाही है।