टोहाना: नागरिक अस्पताल में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

ख़बरें अभी तक: 20 जुलाई को शहर के नागरिक अस्पताल में यंग ब्लड सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदानियों ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान में भाग लिया। सरकारी अस्पताल में खून की कमी चल रही थी इस कमी कि पूर्ति के लिए शहर की संस्था यंग ब्लड चैरिटेबल ट्रस्ट आगे आयी। इस रक्तदान शिविर में टोहाना रत्न समाजसेवी डॉ. शिव सचदेवा ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की ओर कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी विक्रम प्रभाकर ने की। रक्त रेड क्रोस सोसाइटी फतेहाबाद द्वारा एकत्रित किया गया।

डॉ.हरिवन्द्र सागू ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष है जो स्वस्थ है वो खून दान कर सकता है। जिससे कोई भी शरीर मे कमजोरी नही आती। प्रत्येक व्यक्ति को 3 महीने बाद खूनदान करना चाहिए। यंग ब्लड टीम की भी तारीफ़ करते हुए शिव सचदेवा ने कहा कि यह टीम इमरजेंसी में खूनदान के लिए हमेशा तैयार रहती है। टीम के द्वारा शहर के लिए एक एम्बुलेंस की सुविधा भी दी हुई है,जोकि एक्सीडेंट केस,प्रेंग्नेंट लेडीज़ व  विकलांग के लिए निशुल्क है। इस रक्तदान शिविर में सहयोगी के तौर पर देना बैंक आफ बड़ोदा ने अपनी 112 वर्षगांठ के रुप में बनाया। शिविर में कुल 45 यूनिट रक्तदान रेड क्रोस सोसाइटी फतेहाबाद द्वारा एकत्रित किया गया।