हिमाचल : कैदियों द्वारा बनाए गए उत्पादों की ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में लगेगी प्रदर्शनी

ख़बरें अभी तक। कारागार एवं जेल सुधार निदेशालय हिमाचल प्रदेश द्वारा आज से शिमला के एतिहासिक गेयटी थिएटर में केदियो द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों की एक तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस प्रदर्शनी का शुभारम्भ अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रह मनोज कुमार द्वारा किया गया. अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रह मनोज कुमार ने जेल विभाग द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी की सराहना करते हुए बताया की जेल विभाग द्वारा कैदियों के उत्थान के लिए सराहनीय कार्य किए जा रहे है।

हिमाचल प्रदेश की जेलों में कैदियों द्वारा विभिन्न तरह के उत्पाद तैयार किए जा रहे है और इसके माध्यम से उन्हें अच्छी उन्हें अच्छी कमाई हो रही हे और इसके द्वारा कैदियों के आत्मविश्वास में भी वृद्धि हो रही है। उनको अपनी छुपी हुई प्रतिभा को भी दिखाने का मौका मिल रहा है और इसके माध्यम से उन्हें समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ने का भी प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में आयोजित की जा रही इन्वेस्टर मीट में भी कैदियो द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा ताकी इनके उत्पादों को और जायदा प्रोत्साहन मिल सकें