गाजियाबाद: नगर निगम की लापरवाही 12 साल का बच्चा गिरा नाले में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ख़बरें अभी तक: गाजियाबाद नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। नगर निगम की लापरवाही के चलते खुले हुए नाले में 12 वर्षीय एक दसवीं का छात्र गिर गया। स्थानीय लोगों व पुलिस की सहायता से बच्चे की काफी तलाश की गई। हालांकि इस दौरान एनडीआरफ को भी सूचित कर दिया गया। एनडीआरएफ टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को नाले से बाहर निकाला गया। नाले से बाहर निकालकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। गाजियाबाद नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। नगर निगम की लापरवाही का आलम यह है कि शहर में खुले नाले होने के चलते अक्सर बच्चों की खुले नाले में गिरने से मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

बताया जा रहा है कि विजयनगर के डीएवी स्कूल के पास खुले नाले में 12 वर्षीय दीपांशु नामक दसवीं का छात्र साइकिल सहित गिर गया। इसकी सूचना दीपांशु के भाई शुभम ने फोन पर अपने परिजनों को दी। परिजनों व स्थानीय लोगों व पुलिस की सहायता से बच्चे को नाले में काफी तलाश किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद भी जब  छात्र नहीं मिल पाया तो इसकी सूचना पुलिस द्वारा एनडीआरएफ की टीम को दी गई। एनडीआरएफ ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दसवीं के छात्र दीपांशु को नाले से बाहर निकाला गया। आनन-फानन में नाले से निकाले गए दीपांशु को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उसको मृत घोषित कर दिया गया।