देश के 6 राज्यों को नए राज्यपाल , राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की नियुक्ति

ख़बरें अभी तक । देश के 6 राज्यों को नए राज्यपाल मिले है. केंद्र सरकार की सहमति के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 6 नए राज्यपालों की नियुक्ति की है. आनंदीबेन पटेल अब मध्य प्रदेश नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल होंगी. इससे पहले राम नाईक यूपी के राज्यपाल पद पर थे. वहीं, लाल जी टंडन को मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है. इधर, बिहार के राज्यपाल के रूप में फागू चौहान लाल जी टंडन की जगह लेंगे. जगदीप धनखर को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल और रमेश बैस को त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया है. इनके अलावा आरएन रवि को नगालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.