केरल में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी, कई परिवारों को राहत शिविरों तक पहुंचाया

ख़बरें अभी तक: केरल में अभी भी भारी बारिश का कहर जारी है। आसमान से पानी इतना ज्यादा बरस रहा है कि लोगों का सबकुछ खत्म हो गया है। लोगों के पास न रहने के लिए मकान बचें हैं और ना ही खाने के लिए कुछ इस आफत की बरसात ने सबकुछ नष्ट कर दिया है। भारी बरसात के चलते प्रशासन ने कई परिवारों को राहत शिविरों में भेज दिया है।

मौसम विज्ञान ने आज कासरगोड़ जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं इडुक्की, कन्नूर, कोझीकोड, मलाप्पुरम और वायनाड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कोझीकोड और वायनाड में 21 जुलाई के लिए रेड और मलाप्पुरम और कन्नूर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा वायनाड और कोझीकोड जिलों में 22 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

कन्नूर जिले में भारी बारिश के कारण थावक्करा, पडन्नापलन और वल्लीक्कुन्नू क्षेत्रों से कई परिवारों को दो अलग-अलग राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। वहीं कोझीकोड जिले के चेरुवन्नूर क्षेत्र से करीब 37 परिवारों को नल्लम में स्थित अस्थायी राहत शिविर कैंप में भेज दिया गया है।