फिल्म ‘सिंघम’ से प्रेरित होकर मांगी रंगदारी, पुलिस ने किया काबू

ख़बरें अभी तक। हल्द्वानी में एक कपड़ा व्यापारी से डेढ़ करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने रंगदारी न देने पर व्यापारी के बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। हल्द्वानी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी का नंबर ट्रेस करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी उस्मान से जब पूछताछ की गई तब पता चला की सिंघम फिल्म देखकर वो रंगदारी मांगने के लिए प्रेरित हुआ।

जिसके बाद उसने व्यापारी को फोन कर रंगदारी मांगी, फिलहाल पुलिस ने रंगदारी के आरोपी उस्मान के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि सदर बाजार के कपड़ा व्यापारी पवन जैन को कल लैंडलाइन फोन में रंगदारी के लिए फोन आया था। व्यापारी पवन जैन से डेढ़ करोड़ रुपए की रंगदारी न देने की पर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस पूरे मामले में पुलिस ने आज उस्मान नाम के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।