क्या आपने कभी पी है अपराजिता के इन नीले फूलों की बनी चाय

ख़बरें अभी तक। अक्सर लोग थकान को दूर करने के लिए चाय पीते है। चाय लोगों की थकान को दूर करती भी है। लेकिन अभी तक आपने दूध से बनी हुई चाय पी होगी, या लेमन टी या ग्रीन टी। लेकिन आज हम आपको बताएंगे नीली चाय के बारें में जो पीने में स्वादिष्ट तो होती ही है साथ ही सेहद मंद भी होती है। नीली चाय अपराजिता के फूलों से बनती है। इसको बनाने का तरीका बड़ा है आसान होता है।अपराजिता की इस नीली चाय को बनाने के लिए पहले थोड़े अपराजिता के फूल लीजिए फिर थोड़ा गर्म पानी लिजिए इसके बाद इस पानी में अपराजिता के फूल डालिए। अगर आप इसे शक्कर के साथ पीना चाहते हैं तो आप शक्कर मिला सकते हैं, नहीं तो आप बिना मीठे के भी इसे पी सकते हैं। नीली चाय आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। अपराजिता के फूलों में कुछ ऐसे कुदरती तत्व मौजूद होते हैं, जो खून को साफ रखते हैं। इन फूलों का इस्तेमाल आप ब्यूटी प्रोडक्टस बनाने के लिए कर सकती है।इसके अलावा अपराजिता के पौधे की जड़ का लेप चेहरे पर लगाने से चेहरे की रंगत भी निखर जाती है। आप अपराजिता के फूलो को खाने का रंग बदलने के लिए यूज कर सकते है। जैसे अगर आप चावल का रंग बदलना चाहते है तो आप अपराजिता के फूलों का इस्तेमाल करके इसे नीला चावल बना सकते है।खाने में फूलो का इस्तेमाल करने के लिए अपराजिता के फूलो को सुखाकर इसका पाउडर बना लें। इसके बाद आप जिस भी खाने में इसको डालना चाहते है उसमें इसका एक चम्मच डालिए। अपराजिता के इन फूलो के पाउडर को आप शरबत बनाने में भी इस्तेमाल कर सकते है। और आप नीले रंग का शरबत पी सकते है।