पशु बीमा के लिए सरकार करेगी 71.79 करोड़ रुपए खर्च, जानिए पशुपालकों को मिलेंगें कौन से लाभ ?

खबरें अभी तक। हरियाणा सरकार ने प्रदेश में एक नई योजना की शुरूआत की है। सरकार के सहयोग से किसान अपने पशुओं का बीमा करा सकते हैं। सरकार ने पशु बीमा के लिए एक सीमा निर्धारित की है, जिसमें कि एक परिवार 5 यूनिट पशु का बीमा करा सकते हैं। हरियाणा सरकार प्रदेश में कुल 10 लाख पशुओं का बीमा करवाएगी। जिसके लिए सरकार 71.79 करोड़ रूपए खर्च करेगी।इसी मुद्दे पर हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने राष्ट्रीय पशुधन मिशन की बैठक भी ली जिसमें फैसला लिया गया कि इस योजना में दो प्रकार के पशुओं का चयन किया जाएगा। बड़े पशुओं में गाय,  भैंस,  ऊंट,  गधा, बैल व छोटे पशु में भेड़,  बकरी,  खरगोश व सुअर का चयन किया गया है।  प्रत्येक बड़े पशु के बीमा प्रीमियम के रूप में 100 रुपये और प्रत्येक छोटे जानवर के लिए बीमा प्रीमियम के रूप में 25 रुपये प्रति वर्ष देने होंगे। पशुधन बीमा योजना के तहत एक साल व तीन साल का बीमा कराया जा सकता है। इससे पशुपालकों को यह लाभ मिलेगा कि अगर किसी बीमारी, दुर्घटना नें पशुओं की मौत हो जाती है तो सरकार पशुपालकों  को 75% अनुदान के रूप में देगी। इस योजना का लाभ उठाकर पशुपालक फायदा उठा सकते हैं। वहीं अगर अनुसूचित जाति की बात की जाए तो उनके सभी पशुओं का बीमा मुफ्त में होगा, और सामान्य वर्ग को 25% राशी देनी होगा।