स्कूल के ऊपर लगी 440 बोल्ट की विद्युत लाइन दे रही हादसे को न्योता

ख़बरें अभी तक। रायबरेली में आए दिन हो रहे हादसों को लेकर विरोधी पार्टियां योगी सरकार को घेरने में लगी रहती है लेकिन जिलों में बैठे विभागों के जिम्मेदार अधिकारी सरकार के आदेशों का पालन करते नहीं दिख रहे हैं मामला रायबरेली जिले के अमावा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय का है। जहां प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से 440 बोल्ट की विद्युत लाइन निकली हुई है और विद्युत लाइन की हालत यह है कि तार ढीले होने के चलते उनको जुगाड़ से लकड़ी लगा कर विद्यालय की छत से रोक कर रखा गया ऐसे में जर्जर लाइन किसी भी समय समय टूट सकती है और बड़ा हादसा हो सकता है।

जिससे काफी संख्या में छात्रों को जान भी गंवानी पड़ सकती है हालांकि विद्यालय की टीचर का कहना है कि हमने इस विद्युत लाइन के हटाने के बारे में कई बार बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखित सूचना दे चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं जब इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी से सवाल जवाब किया गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को कई बार प्रार्थना पत्र भेजा जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई विद्युत विभाग के द्वारा नहीं की गई। लेकिन वहीं अब सवाल यह उठता है कि अगर तार टूटने से कोई हादसा हुआ तो उसकी पूरी जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा अधिकारी की ही होगी या विद्युत विभाग की।