शिलाई में अब भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव, प्रशासन के दावों की खुली पोल

खबरें अभी तक। जिले के दुर्गम क्षेत्रों में अब भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। हालात ऐसे हैं कि यदि गांव में बिजली गुल हो जाए, तो लोगों को खुद ही विभाग के साथ मिलकर अपनी जिम्मेदारी निभानी पड़ती है। उपमंडल राजगढ़ के तहत ग्रामीणों को खड़ी चढ़ाई में करीब 4 क्विंटल वजन का ट्रांसफार्मर ढोना पड़ा। शिलांजी व राणाघाट पंचायतों में बंटा टीरटेलटू गांव के ग्रामीणों को बारिश के बीच में ही फिसलन भरी पगडंडियों पर करीब 4 किलोमीटर ट्रांसफार्मर को कंधों पर उठाकर गंतव्य तक पहुंचाया। गांव के लिए आज तक सड़क की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई।

ग्रामीणों के इस साहस का वीडियो स्थानीय युवक आदर्श जस्टा ने बनाते हुए सरकार के दावों की पोल खोली है। युवक ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस वीडियो को देखकर खुद इस बात का अंदाजा लगाएं कि स्थिति क्या है। युवक ने आरोप लगाया कि आजादी के 70 साल बीत जाने के बावजूद भी आज तक गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। बता दें कि जिस चोटी पर यह गांव बसा हुआ है, वहां पर्यटन की आपार संभावनाएं हैं। युवक का कहना था कि ट्रांसफार्मर को ढोने के दौरान खतरनाक पगडंडियां जोखिमपूर्ण भी थी।