राम रहीम से पूछताछ करेगी पंजाब एसआईटी, हरियाणा सरकार ने दी मंजूरी

खबरें अभी तक। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से पूछताछ करने के लिए पंजाब एसआइटी को हरियाणा सरकार से मंजूरी मिल गई है। हरियाणा सरकार ने कहा है कि राम रहीम से पंजाब एसआइटी पूछताछ कर सकती है।

पंजाब की यह एसआइटी राम रहीम के अलावा और भी कई लोगों से पूछताछ करने वाली है। राम रहीम से सच्चा सौदा से जुड़े पंजाब के कुछ मामलों के बारे में पूछताछ की जानी है। पंजाब एसआइटी ने पूछताछ से पहले हरियाणा सरकार से मंजूरी मांगी थी।

एसआईटी के एक आला अधिकारी के मुताबिक़ सीबीआई की क्लोज़र रिपोर्ट का जांच पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस मामले में 80 प्रतिशत जांच पूरी हो चुकी है, जबकि 20 प्रतिशत जांच होना बाकी है। मोहिंदर पाल बिट्टू मामले में पुलिस जांच की जा रही है। बिट्टू जैसे और लोगों से बातचीत करने के बाद कुछ और सामने आ सकता है।