हिमाचल: कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की वीरता के किस्से पढ़ेंगे स्कूली बच्चे

ख़बरें अभी तक। कारगिल युद्ध में शहीद हुए हिमाचल के जवानों की वीरता के किस्से अब हिमाचल के सरकारी स्कूलों में भी पढ़ाए जाएगें। इस बारे सरकार ने काम शुरु कर दिया है। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कुछ समय पहले शिक्षा विभाग के अधिकारियों केसाथ बैठक के दौरान शहीदों की शहादत से संबंधित पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए निर्देश दिए थे। वहीं शिक्षा विभाग के अनुसार शहीदों की जीवनी से जुड़े पाठ्यक्रम को बाहरवीं कक्षा के सिलेबस में शामिल किया जाएगा। साथ ही पाठ्यक्रम पर आधारित परीक्षा भी ली जाएगी।