वेतन ना मिलने से नाराज़ बिजली विभाग के कर्मचारी धरने पर

ख़बरें अभी तक। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बार फिर बिजली संविदा कर्मचारियों का धरना शुरू हो गया है। दरअसल इस बार धरना उनकी तनखा ना मिलने का है। कर्मचारियों का आरोप है कि उनकी 4 महीने से सैलरी नहीं दी गई है। अब ऐसे में बच्चों के स्कूल भी खुल चुके हैं और स्कूलों में फीस के अलावा किताबें और यूनिफॉर्म के लिए पैसे चाहिए होते हैं। लेकिन वेतन ना मिलने के कारण वह अपनी रोजमर्रा की जिंदगी के साथ साथ बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ होता देख रहे हैं। जो कि उनके लिए नागवार गुजर रहा है।

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह से बिजली संविदा कर्मचारी नारे लगा रहे हैं। और अपनी मांगों को पूरा करने के लिए जोर डाल रहे हैं। और हड़ताल कर रहे हैं कर्मचारियों का कहना है कि यह हड़ताल अनिश्चित काल तक चल सकती है। और ऐसे में गाजियाबाद के नंद ग्राम वासियों के लिए परेशानियां खड़ी हो सकती है। साथ ही उनका कहना है कि जिस ठेकेदार के अंतर्गत ही कार्य कर रहे हैं वह अपना फोन नहीं उठा रहा है जिसके बाद आज हम धरने पर बैठ गए हैं।