भोपाल पहुंचे सीएम कमलनाथ, अधिकारियों को दिए निर्देश

खबरें अभी तक।  प्रदेश में फूड पार्क और खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के निवेश और व्यावसायिक संचालन की समीक्षा कर रहे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अधिकारियों से कहा कि सिर्फ नीति से कुछ नहीं होगा.  ये सब काम करने की इच्छाशक्ति पर निर्भर है. नई खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना के नए लक्ष्य तय कर उनका व्यावसायिक संचालन शुरू कराएं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर छिंदवाड़ा में आर्किड पार्क और क्लस्टर या अन्य स्थानों पर किसी और प्रसंस्करण इकाइयों की संभावना बनती है, तो तत्काल कार्रवाई करें. छिंदवाड़ा में आर्किड पार्क के लिए 7 दिन में कार्रवाई के निर्देश दिए.