मायावती के भाई पर आईटी के शिकंजे के बाद सियासत गरमाई

खबरें अभी तक। बसपा सुप्रीमो मायावती के भाई पर आईटी के शिकंजे के बाद अब सियासत गर्म हो गई है. मायावती ने पीसी कर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. मायावती ने कहा की मोदी सरकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीएसपी नहीं डरेगी. मायावती ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में दो हजार करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्ति बीजेपी के खातों में आई, इसी से गरीबों के वोट खरीदे गए.

मायावती यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार आरक्षण खत्म करना चाहती है, सरकारी नौकरियों में दलितों की हिस्सेदारी कम करने की साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस बार सत्ता में आने के बाद वंचितों को ज्यादा ताकत से दबा रही है.