प्रवीण भाई तोगड़िया को लेकर महंत परमहंस दास का बड़ा बयान

खबरें अभी तक। प्रवीण भाई तोगड़िया को लेकर महंत परमहंस दास ने बड़ा बयान दिया है। परमहंस दास ने प्रवीण भाई तोगड़िया पर बिगड़ैल भाषा का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले वह विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष थे लेकिन बीच में ताल मेल बिगड़ने के बाद अब बिगड़ैल भाषा बोलते रहते हैं। तीन तलाक लेकर दिए गए बयान पर परमहंस दास ने कहा कि ट्रिपल तलाक का मामला एक महिला हित की बात है। इसमें किसी जाति और धर्म से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। ट्रिपल तलाक से कितनी महिलाएं पीड़ित है और एक प्राइम मिनिस्टर को सभी धर्मों को साथ लेकर चलना चाहिए है, इसलिए ट्रिपल तलाक पर बात होनी चाहिए और उनको न्याय मिलना चाहिए।

राम मंदिर की करें तो एक पंचवर्षीय से बीत गया दूसरा पंचवर्षीय चल रहा है भाजपा ने इसे अपने एजेंडे में रखा है। तो भाजपा को राम मंदिर बनवाना ही पड़ेगा। यह प्रधानमंत्री को याद रखना होगा कि भारत में राम को छोड़कर कोई भी राजनीति नहीं कर सकता। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर बनवा देंगे तो उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। नहीं तो कितना भी काम कर ले उनको एक दिन मुंह काला करना ही पड़ेगा।