अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत के आदेश के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने, कुलभूषण जाधव को राजनयिक मदद देने का एलान

ख़बरें अभी तक। कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान ने आखिरकार अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत के सामने घुटने टेक दिए है। अदालत के फैसले के एक दिन बाद पाकिस्तान अपनी जेल में कैद कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुंच देने पर तैयार हो गया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार देर रात बताया कि एक जिम्मेदार देश होने के नाते उनका देश कमांडर कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी कानून के मुताबिक राजनयिक मदद देगा।

हालांकि उन्होंने इसकी कोई तय तारीख का एलान नहीं किया है लेकिन उन्होंने कहा कि इस पर काम किया जा रहा है। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि जाधव को वियना संधि के आर्टिकल 36, पैराग्राफ 1(बी) के तहत उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी जा चुकी है।