उत्तराखंड में घुसपैठियों के लिए नहीं कोई जगह, बोले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

ख़बरें अभी तक। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि घुसपैठियों के मामले में उत्तराखंड सरकार गंभीर है औऱ समय-समय पर शिकायतें प्राप्त होने पर उनकी जांच कराती है। फिलहाल प्रदेश में घुसपैठ को लेकर कोई पुष्ट सूचना प्राप्त नहीं हुई है लेकिन सरकार इस मामले में पूरी तरह से संवेदनशील है। गौरतलब है कि लंबे समय से यह चर्चा है प्रदेश के हरिद्वार ऋषिकेश उधम सिंह नगर और नैनीताल तथा देहरादून क्षेत्र में बांग्लादेशियों की घुसपैठ बड़ी है। ऐसे भी ऐसी भी चर्चा है की रोहिंग्या मुसलमानों की भी प्रदेश के कुछ इलाकों में घुसपैठ हुई है। लेकिन मुख्यमंत्री ने इन सभी बातों को झूठ करार देते हुए कहा कि खुफिया एजेंसियों को एजेंसी को ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है।

कुलभूषण जाधव और हाफिज सईद के मामले में भारत की कूटनीतिक जीत पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसे पीएम की सफल कूटनीति का परिणाम बताया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इंटरनेशनल कोर्ट ने कुलभूषण जाधव मामले पर पुनर्विचार के आदेश दिए हैं और हाफिज सईद को पाकिस्तान की जेल में किया गया है। ये सब भारत और अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते हुआ है।