Oppo A9 ने Samsumg galaxy M30 को दी टक्कर, जानिए ओप्पो A9 की खासियत

खबरें अभी तक। ओप्पो कंपनी ने Oppo A9 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। बताया जा रहा है कि जुलाई के अंत तक इसे सेल के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही 20 जुलाई तक ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधा भी दी जाएगी। इस फोन की खास बात यह है कि इसे ड्यूल रियर कैमरा और फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ मार्केट में लाया गया है। अगर बात कीमत की करें तो OPPO A9 अन्य मोबाइल जैसे कि Samsung Galaxy M30, Honor 10 Lite, Redmi 3 Pro और Redmi Note 7 Pro को टक्कर दे सकता है। क्योंकि इसकी कीमत 15,490 रु. है।तो आइए जानते हैं कि OPPO के इस स्मार्टफोन में क्या हैं खूबियां – इस फोन में  6.53 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 है। साथ ही इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.70 फीसद है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 5 का बचाव भी दिया गया है। वहीं अगर बात की जाए स्टोरेज की तो 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है।