देहरादून में गहराया डेंगू का खतरा,110 इलाके डेंगू के लिहाज से संवेदनशील

ख़बरें अभी तक। मानसून के रफ्तार पकड़ने के साथ ही डेंगू का खतरा भी गहराने लगा है। देहरादून में तीन और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। अब तक सात मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। इसमें एक मरीज टिहरी व एक हरिद्वार जिले का है। अस्पताल में तीन दिन से भर्ती एक 34 वर्षीय युवक में भी डेंगू की पुष्टि हुई है। वह अधोईवाला क्षेत्र का रहने वाला और कारोबारी है। उसकी हालत में भी सुधार बताया गया है। डेंगू के मामले लगातार सामने आने के बाद विभाग ने सरकारी एवं निजी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है।
जनपद देहरादून में 110 इलाकों को डेंगू के लिहाज से संवेदनशील माना गया है। इनमें 54 क्षेत्र देहरादून शहर, 21 ऋषिकेश, पांच विकासनगर, चार कालसी, सात सहसपुर, 10 रायपुर व नौ डोईवाला में चिह्नित किए गए हैं। यह वह इलाके हैं जहां पर जलभराव होता है। यहां डेंगू या अन्य बीमारियों के फैलने की आशंका रहती है। विभागीय अधिकारियों, आशाओं को ऐसे इलाकों में विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही लोगों को सफाई रखने, बुखार होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाने और सतर्क रहने के लिए कहा गया है।