मुंबई बिल्डिंग हादसे से नहीं लिया सबक, गाजियाबाद में दर्जनों जर्जर इमारतें दे रही हादसों को निमंत्रण

ख़बरें अभी तक। देशभर में लगातार  इमारतें ढहने से बड़े हादसे होने हो हो रहें हैं। मुंबई के बिल्डिंग हादसे के बाद अभी तक मुंबई बिल्डिंग का रेस्क्यू चल रहा है और मालवा हटा कर लोगों को निकाला जा रहा है। और उम्मीद है कि अभी भी कुछ लोग उस में दबे हुए। गाजियाबाद में ऐसे ही दर्जनों ही इमारते हैं। जो पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है उनकी दीवारों की हालात ऐसे हैं कि वह कभी भी भरभरा कर गिर सकती है। बिल्डिंग के अंदर पेड़ पौधे निकल आए हैं। जिसके चलते दीवार और भी कमजोर हो गई हैं।लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन पूरी तरह से बेखबर बना हुआ है।

हालांकि पिछले साल हुए गाजियाबाद के आकाश नगर डासना में हुए हादसे के बाद प्रशासन हरकत में आया था और बहुत सी बिल्डिंग में जो फ्लैट हैं उनको मरम्मत करने की सख्त हिदायत दी थी। आज भी गाजियाबाद में ऐसी ना जाने कितनी बिल्डिंग है। जिन पर प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं। और लोग दहशत में जीने के लिए मजबूर हैं।