अल्मोड़ा में बनेगा देश का पहला नेचुरल फाइबर सेंटर, जानिए केंद्र सरकार ने कितनी धनराशि की जारी

ख़बरें अभी तक: हिमालय से पाई जाने वाली वनस्पतियों से प्राकृतिक रेशा (नेचुरल फाइबर) तैयार करने और रिसर्च के लिए अल्मोड़ा में देश का पहला सेंटर आफ एक्सीलेंसी खोला जाएगा। इसके लिए कपड़ा मंत्रालय ने 20 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी है। बता दें कि इस सेंटर को नार्दन इंडिया टेक्सटाइल रिसर्च एसोसिएशन के माध्यम से स्थापित किया जाएगा। बता दें कि प्रदेश सरकार ने सेंटर के लिए एक एकड़ भूमि कपड़ा मंत्रालय को स्थानांतरित कर दी है।

उत्तराखंड में हिमालयन नेटल, भांग, भीमल, रामबांस, भाबर घास पर रिसर्च और रेशा तैयार करने के लिए अल्मोड़ा में नेचुरल फाइबर पर आधारित सेंटर आफ एक्सीलेंसी स्थापित किया जाएगा। हिमालयन नेचुरल फाइबर को बढ़ावा देने के लिए यह देश का पहला सेंटर होगा। गत दिनों दिल्ली में कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने पर्यटन, कृषि, संस्कृति विभाग और राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी। उन्होंने इस सेंटर को पर्यटन और संस्कृति की दृष्टि से विकसित करने को कहा है।