कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले का हुआ स्वागत

खबरें अभी तक। भारत ने कुलभूषण जाधव मामले में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत के फैसले का स्वागत किया, और पीएम नरेंद्र मोदी और देश के अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं ने इसे सच्चाई और न्याय की जीत करार दिया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये ऐतिहासिक निर्णय है. विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से कहा कि वो जाधव को तत्काल राजनयिक पहुंचा कर मुहैया कराने जैसे आईसीजे के निर्देश को लागू करें.

बता दें कि बुधवार को आईसीजे ने अपनी सुनवाई में पाकिस्तान को भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को सुनाई गई मौत की सजा की समीक्षा करने और उन्हें राजनयिक पहुंच प्रदान करने के लिए कहा है. आईसीजे के इस फैसले को भारत की बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत कुलभूषण जाधव की जल्द रिहाई और वतन वापसी के लिए जोर-शोर से काम करना जारी रखेगा.