Dzire और Amaze की रेंज में खरीदें स्कोडा की नई रैपिड, कीमत जानने के लिए पढ़े ये खबर

ख़बरें अभी तक: स्कोडा आपके लिए एक बेस्ट डील लेकर आया है. स्कोडा ने मार्केट में रैपिडा का लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च किया है. जिसका नाम है राइडर. Skoda Rapid Rider एडिशन सिडान के बेस एक्टिव ट्रिम पर बेस्ड है. लेकिन इसमें कई ऐसे कमाल के फीचर्स हैं जो कि इसके राइवल्स को कड़ी टक्कर देंगे. साथ ही ये रैपिड के स्टैंडर्ड बेस वेरिएंट से एक लाख रुपए सस्ती भी है. इस का की एक्सशोरूम कीमत 6.99 लाख रुपए रखी गई है.इंजन
नई Skoda Rapid Rider सिर्फ 1.6-litre पेट्रोल इंजन और दो कलर- कैंडी व्हाइट, कार्बन स्टील में ही अवलेबल है. ये इंजन 103bhp की पावर और 153Nm का टॉर्क जनरेच करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. कंपनी का दावा है कि ये 15.41kmpl का माइलेज देगी. इसके अलावा कंपनी रैपिड राइडर पर चार साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी भी दे रही है, जिसमें वॉरंटी और रोडसाइड असिस्टेंस (RSA) भी शामिल है.