गूगल पर फर्जी फाइनेंस कंपनियां बनाकर लोन देने वाले गिरोह का पर्दाफाश

ख़बरें अभी तक । अलीगढ़ पुलिस ने पूरे देश भर में पर फर्जी फाइनेंस कंपनियां बनाकर लोन देने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है . बताया जा रहा है कि इन लोगों द्वारा अब तक करोड़ों रुपए का चूना लोगों को लगाए जा चुका है. इन आरोपियों द्वारा अब तक 50 फर्जी कंपनियां बनाकर लोन दिलाने के नाम पर प्रोसेसिंग फीस से लेकर लोन सेंशन के नाम पर पैसा वसूल किया जाता था,और एटीएम के जरिए पैसा निकाल लिया जाता है. यह जानकारी पुलिस के पास मिली तो पुलिस ने इसमें टीम गठित करते हुए साक्ष्य एकत्रित करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया इनके पास से एक लाख से अधिक नकदी, कंप्यूटर प्रिंटर और एटीएम कार्ड बरामद किए गए.पुलिस ने पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित कर दी है जो बैंक के लोगो की भूमिका चेक करेंगे.