कुमारहट्टी में चार मंजिला भवन के ज़मींदोज़ मामले में एसआईटी गठित

ख़बरें अभी तक । सोलन जिला के कुमारहट्टी में चार मंजिला भवन के ज़मींदोज़ होने की दोहरी जांच के आदेश दिए गए है. मजिस्ट्रेटी जांच के बाद मंगलवार को पुलिस ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है. जांच का जिम्मा डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा को सौंपा है. टीम के गठन के बाद डीएसपी की अगुवाई में मंगलवार को घटनास्थल का दौरा किया और साक्ष्य जुटाए. बतातें चले कि हादसे में असम राइफल के 13 जवानों समेत 14 लोगों की मौत हुई है, जबकि 28 अन्य घायल हैं. हादसे में मानवीय भूल और इसकी वजह की जांच की जा रही है. पुलिस ने भवन मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. अभी जांच की समय सीमा निर्धारित नहीं की है. धर्मपुर अस्पताल में दाखिल सभी घायलों को छुट्टी मिल गई है.