कर्नाटक के सियासी खेल में सरकार का गिरना लगभग तय, मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और कांग्रेस नेताओं की बैठक

ख़बरें अभी तक । कर्नाटक में चल रहे सियासी खेल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सरकार गिराने व बचाने की कोशिश तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की सरकार को वोटिंग के दौरान बहुमत नही मिल सकता है. जिसके चलते सरकार का गिरना लगभग तय माना जा रहा है.सीएम कुमारस्वामी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. बतातें चले कि कर्नाटक विधानसभा में कुल 224 सीटें हैं. यदि विधानसभा अध्यक्ष को हटा दिया जाए सीटों की संख्या 223 रह जाती है. ऐसे में बहुमत के लिए 112 सीटें जरूरी हैं. मौजूदा गठबंधन सरकार के पास 116 सीट हैं. कल विश्वास मत में इस्तीफा देने वाले 16 विधायक शामिल नहीं होते हैं तो सदन में 207 सीटों पर ही वोटिंग होगी. जिसमें बहुमत के लिए 104 सीट जरूरी हैं. ऐसे में कुमारस्वामी सरकार के पास केवल 100 ही सीटें बचती हैं, जबकि भाजपा के पास 105 विधायकों और दो निर्दलीय को मिलाकर कुल 107 सीटें हैं. कर्नाटक में अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अपनी सरकार को बचा पाते है या नहीं.