केदारनाथ धाम में मौसम खराब होने से हेली सेवाएं बंद

ख़बरें अभी तक: केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरने वाली सभी नौ हवाई कंपनियों ने अपनी सेवाओं को बंद कर दिया है। बता दें कि सितंबर माह में फिर से हवाई सेवाएं शुरू होंगी। मानसून के दस्तक के चलते केदारनाथ में इन दिनों पूरी घाटी में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके चलते ऐसे में हवाई उड़ान भरना संभव नहीं है।

इंण्डोकाप्टर व थम्बी एविऐशन समेत दो हेली कंपनियां जुलाई तक अपनी सेवाएं दे रही थी, लेकिन अब लगातार खराब मौसम के चलते सभी नौ कंपनियों ने हवाई सेवाएं बंद कर दी है। मोटरमार्ग पर दलदल की स्थिति बनी हुई है। बरसात के दौरान इन स्थानों पर दुर्घटना का डर बना रहता है।