नूंह के लिए निकलेंगे शिक्षको के 121 नए पद, सरकार ने दी मंजूरी

हरियाणा सरकार ने जिला नूंह में वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के तौर पर अपग्रेड किए गए सरकारी स्कूलों के लिए 121 नए पदों को स्वीकृति दी है। इन पदों में शिक्षक और गैर शिक्षकों के पद शामिल हैं। यह जानकारी देते हुए वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया की इन पदों पर वार्षिक 5 करोड़ 91 लाख 25 हजार रूपे का खर्च होगा।

वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने जानकारी दी कि शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा के प्रस्ताव और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अनुमति से नूंह जिला के सरकारी स्कूलों के लिए प्रिंसिपल के 6 पद, पीजीटी के 72 पद, सहायक शिक्षक कंप्यूटर के 10 पद, क्लर्क के 5, लैब अटेंडेंट के 18 और चतुर्थ श्रेणी के 10 पदों को मंजूरी दी गई है। चतुर्थ श्रेणी के सभी पदों को आउटसोर्सिंग पोलिसी पार्ट 1 के तहत भरा जाएगा।