Hyundai भारत में ला रही है बेहद सस्ती इलेक्ट्रिक कार,जानिए क्या होगी कीमत

ख़बरें अभी तक। Hyundai कंपनी ने हाल ही में अपनी नई kona कार को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारत में आने वाला समय इलेक्ट्रिक गाड़ियों का होगा ऐसे में यहां संभावनाएं काफी ज्यादा हैं। इसी के साथ kona कार की कीमत करीब 25.30 लाख रुपये है,जिसे की आम लोग खरीद नहीं सकते। ऐसे में ये संभावना ज्यादा है कि इस कार की बिक्री काफी कम होगी। अब Hyundai कंपनी भारत में 10 लाख की कीमत वाली इलेक्ट्रिक गाडियों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

 

बता दें कि Hyundai एक नई इलेक्ट्रिक मिनी SUV को मार्किट में उतार सकती है। जिसकी कीमत भी 10 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। इसके अलावा कंपनी एक प्रीमियम हैचबैक कार पर भी विचार कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक Hyundai इलेक्ट्रिक बैटरी के लिए कुछ चीनी कंपनियों के अलावा एलजी, सैमसंग SDI और SK इनोवेशन जैसी कंपनियों से बात कर सकती है। ताकि कंपनी एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार बना सके। कंपनी का टारगेट सामान्य ग्राहकों तक मॉडल को पहुंचाना होगा ।