केदारनाथ यात्रा के लिए हवाई सेवा का लाभ नही ले पाएगें यात्री, उड़ाने बंद

ख़बरें अभी तक । केदारनाथ के लिए हवाई सेवा का लाभ अब लोग नही उठा पाएगें. बताया जा रहा है कि मौसम के खराब होने के चलते कंपनी से सभी हवाई सेवाओं को बंद करने का फरमान जारी कर दिया है. बतातें चले कि 16 मई से केदारनाथ के लिए कंपनी ने हवाई सेवा को शुरू किया था. ईलाकें में हो रही भारी बारिश व धुंध के कारण अब हवाई सेवा देना कंपनी के लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है. इंण्डोकाप्टर व थम्बी एविऐशन समेत दो हेली कंपनियां जुलाई तक अपनी सेवाएं दे रही थी, लेकिन अब लगातार खराब मौसम के चलते सभी नौ कंपनियों ने हवाई सेवाएं बंद कर दी है. अब सितंबर माह में फिर से हवाई सेवाएं शुरू होंगी.