उत्तराखंड: कोटद्वार शहर में अतिक्रमण के खिलाफ पत्रकार का आंदोलन

ख़बरें अभी तक। वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत की विधान सभा क्षेत्र कोटद्वार शहर में अतिक्रमण इस कदर हावी है कि नगर निगम इस अतिक्रमण को हटाने में असमर्थ हैं। अतिक्रमण के कारण शहर की पूरी फिजा बिगडी हुई है। नगर निगम औऱ एसडीएम संयुक्त रूप से अतिक्रमण पर कार्यवाही तो करते है। लेकिन वह मात्र फड़ ठेली वालो तक ही सीमित रहती है। कुछ देर बाद फिर वही अतिक्रमण स्थिति हो जाती है। पक्के अतिक्रमणकरियो तक पंहुचने में प्रशासन और नगर निगम बोना साबित हो रहा है।

कोटद्वार में अतिक्रमण की गम्भीर स्थिति को देखते हुए आज से न्यूज़ पोर्टल के पत्रकार प्रवीण थापा गोखले मार्ग में बीच सड़क पर अतिक्रमण के खिलाफ धरने में बैठ गए है। लगातार हो रही बारिस में भी प्रवीन थापा धरने में बैठे हुए हैं। प्रदर्शनकारी पत्रकार प्रवीन थापा ने बताया कि शहर में अतिक्रमण लगातार अपने पांव पसार रहा है। अतिक्रमणकारियों के द्वारा अधिकारियों की जेबे गर्म की जाती है। जिस कारण प्रशासन और नगर निगम कार्यवाही करने में कतराता रहता है।मेरा धरने में बैठने का मुख्य उद्स्य है कि कोटद्वार को अतिक्रमण मुक्त किया जाए और अतिक्रमण में लिप्त अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही की जाए। जब तक शहर से अतिक्रमण नही हटेगा तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।