अटारी बाघा बॉर्डर पर आज भारत-पाकिस्तान की अहम बैठक

खबरें अभी तक। भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर करतारपुर कॉरिडोर को लेकर अहम बैठक होने जा रही है…इसमें कॉरिडोर पर जारी गतिरोध दूर करने की रणनीति बनाई जाएगी. बैठक में खालिस्तान समर्थकों की बैठक में मौजूदगी को लेकर भी चर्चा होनी तय मानी जा रही है…. करतारपुर कॉरिडोर खोले जाने की तारीख तय है.. इसे 22 नवंबर को होने वाली गुरु नानक की 550वीं जयंती से पहले शुरू होना है.

भारत ने अपने हिस्से के काम को तेजी से निपटाया है, लेकिन पाकिस्तान लगातार पेच फंसा रहा है. और ननकाना साहिब में पवित्र दर्शन की राह में रोड़े अटका रहा है. उन्हीं बाधाओं को दूर करने के लिए दोनों देशों में आज फिर वाघा बॉर्डर पर बैठक हो रही है.