फाइनल से पहले इंग्लैंड झटका,ICC ने जेसन रॉय पर ठोका जुर्माना,

ख़बरे अभी तक। फाइनल से पहले इंग्लिश बल्लेबाज जेसन रॉय को ICC ने बड़ा झटका देते हुए जुर्माना ठोका हैं. सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में अम्पायर के निर्णय पर नाराजगी जाहिर की थी, जिस कारण ICC ने जुर्माना लगाया गया.
जेसन रॉय ने ICC की आचार संहिता के लेवल-1 का उल्लंघन किया.

Image result for jason roy

जिसके कारण उनकी मैच फीस में 30 प्रतिशत कटौती की गई, बता दे कि पछले रोज मेजबान टीम ने सेमीफाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी और 1992 के बाद पहली बार विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई हैं.

जेसन रॉय ने मैच के 19वें ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर आउट दिए जाने के बाद अम्पायर के निर्णय पर नाराजगी जाहिर की थी.उन्होंने मैच रेफरी रंज मदुग्ले द्वारा लगाए गए जुर्माने को मान लिया. ऑन-फील्ड अम्पायर मारियस इरास्मस और कुमार धर्मसेना, तीसरे अम्पायर क्रिस गैफनी और चौथे अधिकारी अलीम दार के दोषी ठहराने पर रॉय पर यह जुर्माना लगा.