बजट पेश होने के 7 दिन बाद भी पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बदलाव

खबरें अभी तक। बजट पेश होने के बाद से ही पेट्रोल और डीजल के दामों में उतार चढ़ाव हो रहे हैं. आज फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार को पेट्रोल जहां 5 रुपये 62 पैसे तक सस्ता हुआ तो डीजल में 3 रुपये 29 पैसे तक की कमी देखने को मिली है . इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं आया है. लेकिन कई महानगरों में पेट्रोल के दामों में कमी आई है.

दिल्ली में पेट्रोल 72.90 रुपये प्रति लीटर के भाव पर स्थिर रहा वहीं, डीजल में 10 पैसे की गिरावट दर्ज की गई जिससे इसके भाव राजधानी में 66.24 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. कोलकाता की बात करें, तो यहां पेट्रोल का भाव स्थिर है. वहीं डीजल 6 पैसे सस्ता होकर 68.31 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

वहीं मुंबई में पेट्रोल 5.62 रुपये सस्ता हो गया है. मुंबई में आज पेट्रोल के भाव 72.90 रुपये प्रति लीटर रहे. चेन्नई में पेट्रोल आज बिना किसी बदलाव के 75.70 रुपये प्रति लीटर पर रहा, वहीं डीजल 11 पैसे सस्ता होकर 69.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. नोएडा में आज पेट्रोल 72.23 रुपये प्रति लीटर, तो डीजल 65.34 रुपये प्रति लीटर बिक हो चुका है. वहीं, गुरुग्राम में पेट्रोल 72.75 रुपये प्रति लीटर, तो डीजल 65.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.