हरियाणा सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन कर उन पर खरा उतरने का किया है प्रयास: कैप्टन अभिमन्यु

ख़बरें अभी तक। हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने वीरवार को चण्डीगढ में  बुलाए गए पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने परिवारवाद, जातिवाद, भाई-भतीजावाद, क्षेत्रवाद व भ्रष्टाचार से ऊपर उठकर प्रशासकीय संस्कृति में आमूल चूल परिवर्तन कर सुराज व सुशासन को प्रदेश की जनता का हेतु रखकर राजनीति की एक नई परिभाषा दी है। उसका समर्थन हरियाणा के सभी वर्गों के लोगों ने चाहे वह किसान है, कर्मचारी है, मजदूर है, युवा है या बुजुर्ग है, 2019 के लोक सभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देकर सरकार के कार्यों पर मोहर लगाई है।

उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा तथा भरोसा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा की जनता पहले से भी ज्यादा सीटे देकर अपनी मोहर लगाएगी। सरकार के इसी रिपोर्ट कार्ड के साथ आने वाले विधानसभा चुनावों में हम जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि छोटे बड़े कर्मचारी व अधिकारियों ने सरकार की इच्छा अनुरूप अपनी कार्यप्रणाली में इच्छाशक्ति से सुधार कर विभिन्न विभागों की योजनाओं व नागरिक सेवाओं को ऑनलाइन कर जनता को सहुलियत दी है। आमजन इस बात से संतुष्टï है। सरकार की संवेदनशीलता के चलते किसानों को खाद, पानी, बिजली व ऊपज बेचने में पिछले पौने पांच वर्षों में कभी कठिनाई नहीं हुई।