जेडीएस के बागी विधायक विधानसभा अध्‍यक्ष के ऑफिस पहुंचे, जल्द हो सकता है फैंसला

ख़बरें अभी तक । सर्वोच्च न्यायालय  के आदेश पर कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायक विधानसभा अध्‍यक्ष के ऑफिस पहुंच गए हैं. ऐसे में जल्‍द फैसला होने की उम्‍मीद है. इस मुद्दे पर स्‍पीकर ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है उधर, विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य व्हिप गणेश हुक्केरी ने वित्त विधेयक और अन्य मामलों को पारित करने के लिए कल के सत्र में भाग लेने के लिए पार्टी विधायकों को व्हिप जारी किया, अनुपस्थित रहने वाले विधायकों को दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित किया जाएगा.
कर्नाटक का सियासी ड्रामा अभी खत्म भी नहीं हुआ कि गोवा में भी सियासी नाटक शुरू हो गया है. कर्नाटक में संकट में घिरी कांग्रेस को गोवा में भी बड़ा झटका लगा है. बुधवार को यहां कांग्रेस के 10 विधायक अचानक बीजेपी में शामिल हो गए। गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कांग्रेस के सभी 10 बागी विधायकों से मुलाकात कर उन्हें बीजेपी में शामिल कराया.