RSS नेता जगदीश गगनेजा हत्या मामला, सभी आरोपी NIA कोर्ट में पेश

ख़बरें अभी तक। मोहाली की NIA कोर्ट में कुल 11 आरोपियो को तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर मोहाली की एनआईए कोर्ट में पेश किया गया है। आरोपियो की जगदीश गगनेजा मर्डर मामले में एनआईए ने वीरवार को अरेस्ट डाली है।

आरोपियो में हरदीप सिंह शेरा, रमनदीप बग्गा, जगतार सिंह जोहल, धरमिंदर गुगनी, अमनिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, अनिल कुमार कला, रवि पाल, परवेज मलूक, पहाड़ सिंह शामिल है। रमनदीप बग्गा को 5 दिन के रिमांड पर भेजा गया है।  16 जुलाई को दोबारा कोर्ट में किया जाएगा पेश। बाकी सभी आरोपियों को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है।

आरएसएस नेता व रिटायर्ड ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा हत्याकांड की जांच का जिम्मा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को दे दिया गया था। इससे पहले इसकी जांच CBI द्वारा की जा रही थी। हत्या के मामले में अब तक पंजाब पुलिस और CBI की ओर से किसी भी आरोपि की गिरफ्तारी नहीं दिखाए जाने के कारण सीबीआइ स्पेशल कोर्ट ने यह जांच NIA को सौंप दी थी। कोर्ट के आदेश के बाद NIA ने यह मामला अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया था।